आइपीएल सीजन दस का 14वांं मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल सीजन दस का 14वांं मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़़ी का फैसला किया है। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
पांडे भी हुए आउट
भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन (06) को बोल्ड कर कोलकाता को पहला झटका दे दिया। राशिद खान ने गौतम गंभीर (15) को बोल्ड कर कोलकाता को बड़ा झटका दे दिया। रॉबिन उथप्पा ने (68) बेन कटिंग की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे और कोलकाता को लगा तीसरा झटका। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मनीष पांडे (46) डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे और हैदराबाद को मिली चौथी सफलता। इसके बाद आशीष नेहरा ने सूर्यकुमार यादव (04) को नमन ओझा को आउट किया। भुवनेश्वर कुमार ने यॉर्कर गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को बोल्ड कर कोलकाता को छठा झटका दिया।
सुनील नरेन ने की ओपनिंग
कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स के मैदान पर उतरते ही सब चौंक गए क्योंकि गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करने के लिए सुनील नरेन उतरे। केकेआर की इस ऱणनीति से दर्शकों के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी आश्चर्यचकित रह गई। हालांकि कोलकाता के पिछले मैच में भी सुनील नरेन ने ओपनिंग की थी और उस मुकाबले में नरेन (37) ने टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया था और कोलकाता की जीत में अहम योगदान निभाया था। लेकिन सभी को ऐसा लग कहा था कि केकेआर ने ये दांव सिर्फ इस मैच के लिए खेला है और सभी को ये उम्मीद थी कि इस बार गंभीर के साथ उथप्पा मैदान पर ओपनिंग करने उतरेंगे।
दोनों टीमों ने खेले 3-3 मैच
आइपीएल के इस सीज़न में कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं। मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो एक-एक मैच में दोनों ही टीमों ने हार झेली है। अंकतालिका में इन दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर है। क्योंकि कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर है तो तीसरे नंबर पर हैदराबाद के सनराइजर्स हैं।