नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकीं दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत के साथ सत्र से विदा लेना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (44 रन, 32 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) क्रीज पर हैं. विष्णु विनोद (3) नहीं चले.
11वें ओवर में एंडरसन ने पांच रन ही लेने दिए. 12वें ओवर में मिश्रा को गेल ने छक्का लगाकर रनगति बढ़ाई. फिर कोहली ने भी एक छक्का और चौका जड़ दिया. ओवर में 19 रन बने. 13वें ओवर में फिर रनरेट नीचे आ गया. इसमें केवल छह रन बने.
6 से 10 ओवर : धीमी बल्लेबाजी, 36 रन बने
छठे ओवर में शमी की पहली ही गेंद को गेल ने लॉन्गऑन बाउंड्री की ओर चार रन के लिए रवाना कर दिया. ओवर में सात रन बने. सातवें ओवर में कमिन्स ने चार रन दिए. आठवें ओवर में जहीर ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा को गेंद थमा दी. उन्होंने सात रन दिए. नौवें ओवर में कोरी एंडरसन को विराट ने लॉन्गऑफ पर छक्का लगा दिया. ओवर में 11 रन आए. दसवें ओवर में शाहबाज नदीम को कोहली ने चौका लगाकर ओवर में सात रन जोड़ लिए. 10 ओवर में आरसीबी- 66/1.
पहले 5 ओवर : विष्णु विनोद आउट, 6 का रहा रनरेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पारी की शुरुआत क्रिस गेल और विष्णु विनोद ने की, जबकि गेंदबाजी में दिल्ली के कप्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने पहला ओवर किया, जिसमें क्रिस गेल ने दो चौके लगा दिए. ओवर में 10 रन आए. दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. उनकी दूसरी ही गेंद को गेल ने थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. हालांकि फिर वह ओवर में केवल एक और रन ही बना पाए. जहीर ने तीसरे ओवर में लेंथ पर नियंत्रण रखा और दो रन ही बनाने दिए. चौथे ओवर में गेल ने शमी को एक बार फिर छक्का जड़ दिया. पांचवें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने मोर्चा संभाला. उन्होंने दिल्ली को सफलता दिला दी और विष्णु विनोद (3) को बोल्ड किया. 5 ओवर में आरसीबी- 30/1.
टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, मर्लन सैमुअल्स.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली (कप्तान), अवेश खान, युजवेंद्र चहल, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, विष्णु विनोद और शेन वॉटसन.