Election 2019 Live Updates: चुनाव फोटो में

547

मतदान शुरु होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें.
महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्रों और हरियाणा में 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है.

महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही आज 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाना हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है. उधर आज हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य टक्कर देखने को मिल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के पल-पल के अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए…

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दोनों ही राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह-सुबह मतदान किया. मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

 

साइकिल चलाते हुए वोट डालने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता के साथ वोट डालने पहुंचे .फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. फडणवीस ने चुनाव की घोषणा से पहले ही दावा किया था कि वे ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सुबह नागपुर में वोट डालने पहुंचे.
अभिनेता रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

बिहार के सिमरी बख़्तियारपुर उपचुनाव में मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह
यूपी के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन ने मुंबई में अपने वोट का इस्तेमाल किया.
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अंधेरी पश्चिम में वोटिंग की।
बिहार प्रदेश मजलिस इत्तेहदल मुस्लेमीन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदिल हसन आजाद ने किशनगंज उप चुनाव में अपना वोट डालाì

किशनगंज की 90 वर्षीय सुरतन निसाँ ने अपना वोट डाला