Maruti WagonR अब होगी ज्यादा प्रीमियम, जानें कब होने जा रही है लॉन्च

1828
मारुति सुजुकी की XL6 को देखने बाद अब लगने लगा है कि कंपनी का फोकस प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करना है। ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी अपनी मौजूदा कारों में एक नया प्रीमियम वेरिएंट जोड़ना चाहती है। कुछ समय मारुति ने नई WagonR को भारत में लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि इसका नया प्रीमियम भी लॉन्च होने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

Maruti XL5 के नाम से आ सकती है!

हाल ही में मारुति सुजुकी ने XL6 और S-Presso को भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों ही काफी अच्छी कारें मानी जा रही हैं। और अब खबरआ रही है कि कंपनी XL5 नाम से एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है जोकि WagonR पास बेस्ड होगा। यानी यह WagonR का प्रीमियम वर्जन होगा। और इसे कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचेगी।

टेस्टिंग के दौरान आया नजर

हाल ही में मारुति सुजुकी की प्रीमियम वैगनआर टेस्टिंग के दौरान नजर आई। गाड़ी पूरी तरह से कवर्ड थी। देखने पर यह पता नहीं चल पाया कि यह टेस्टिंग वाला मॉडल प्रॉडक्शन मॉडल है या नहीं। खैर इसका पता आने वाले कुछ समय में चल जाएगा। आपको बता दें कि नया XL5 मॉडल मौजूदा WagonR से काफी अलग होगा और इसके डिजाइन में भी कुछ बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 180mm ग्राउंड क्लियरेंस दिया जा सकता है जोकि मौजूदा WagonR से ज्यादा होगा। यह कार इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है।

इंजन

मारुति सुजुकी की मौजूदा WagonR में 1.0-लीटर और दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल  इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं। माना जा रहा है कि नया XL5 मॉडल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें  माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी जा सकती है।