MCD चुनाव को लेकर बदलता हिंदुस्तान के संवाददाता ने की खास बातचीत

868

आज बदलता हिंदुस्तान के संवाददाता शारिक हुसैन ने AISF जामिया नगर ज़िला के उपाध्यक्ष इमाम सालेहीन हारिष से कुछ वार्तालाप की जिसमे MCD का मुद्दा अहम था।
शारिक ने पूछा कि “क्या MCD में जो इतने वादे कर के नेता जाते हैं , और जिस जश्न से प्रचार करते हैं क्या वो जितने के बाद अपने किये हुए वादे पर खड़े उतरेंगे”

इस पर जवाब देते हुए हारिष ने कहा कि “समाज आज भी असमंजस में है और जनता हमेशा नेता को सिर्फ हुलये और वादे से ही पसन्द करती है इसलिए नेता सिर्फ वादे ही पसन्द करना चाहते हैं न की काम। समाज की सेवा के लिए जिस तरह से ढोल पीटा जाता है इससे साफ ज़ाहिर होता है कि नेतागिरी एक व्यापार बन चुका है और कुछ भी नही। MCD का अहम मुद्दा होता है उस इलाके की साफ सफाई और भी सामाजिक काम, पर ये नेताजी ठीक इसके विपरीत होकर प्रचार करते हैं जैसे कि किसी भी रोड पर नुक्कड़ सभा कर के जाम लगवाते हैं और कचड़े वाले जगह पर भी बैनर लगाएंगे लेकिन उस कचड़े को वहां से साफ नही करवाएंगे तो फिर वो चुनाव जीतने से पहले ये ख्याल नही रख सकते जो नेता तो फिर उसे जनता किस हिसाब से चुनना चाहेगी। जनता की पार्टी से नही ज़मीनी हालात से जुड़े नेता को चुनना चाहये “।