MCD चुनाव : बिजली-पानी के आसरे नैया पार करने की जुगत में

539

पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ यह संदेश दिया गया है कि अगर नगर निगम का चुनाव भाजपा जीतती है तो दिल्ली में बिजली और पानी की दरें बढ़ाएगी। अगर ऐसा नहीं चाहते हैं त –

नई दिल्ली बिजली बिल हाफ और पानी बिल माफ का नारा देकर दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में भी इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है।
23 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व मतदाताओं को रिझाने में जुटी आप ने दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाया है। इसमें पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ यह संदेश दिया गया है कि अगर नगर निगम का चुनाव भाजपा जीतती है तो दिल्ली में बिजली और पानी की दरें बढ़ाएगी। अगर ऐसा नहीं चाहते हैं तो केजरीवाल को वोट दें।