MCD चुनाव: शुंगलू कमेटी रिपोर्ट पर सियासत हुई तेज, राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस नेता-

418

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रिपोर्ट में दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ गया है। इसलिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। – 

नई दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर सियासत और तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ गया है। इसलिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कमेटी ने केजरीवाल सरकार की 404 फाइलों की जांच की है। फाइलों में भारी अनियमितता पाई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल सरकार ने गैरकानूनी तरीके से जगह, निवास स्थान तथा कार्यालय आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री, मंत्रियों और आप नेताओं के रिश्तेदारों को गैरकानूनी और बिना किसी प्रक्रिया के लाखों रुपये के वेतन पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह से सरकार के मंत्रियों व विधायकों को बिना उपराज्यपाल के अनुमति के विदेश यात्रा पर भेजा गया है।