MCD चुनाव हारे तो सड़क पर होंगे केजरीवाल, बोले- ‘ईंट से ईंट बजा देंगे, होगा आंदोलन’

844
New Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal speaks during a press conference at his residence in New Delhi on Saturday. PTI Photo(PTI10_8_2016_000163B)
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की उपज है, इसलिए पार्टी वापस अपनी जड़ों की ओर लौटने से हिचकिचाएगी नहीं।

नई दिल्ली दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आए एग्जिट पोल को लेकर जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी गदगद है वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर एमसीडी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के मुताबिक रहे तो वह आंदोलन छेड़ेंगे। इस बाबत उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

गौरतलब है कि रविवार 23 अप्रैल को हुए मतदान के बाद शाम को आए अधिकतर एग्जिट पोल्स और चुनाव पूर्व कराए गए सर्वेक्षण में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त मिलने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, इन पोल्स में कांग्रेस की हालत की खराब होने की बात कही गई है।