MCD चुनावः बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील

524

आने वाले दिनों में हुमा कुरैशी के अलावा जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव, गौतम गंभीर, युवा दिलों की धड़कन तापसी पन्नू और मशहूर लेखक चेतन भगत मतदान की अपील करते नजर आएंगे।
नई दिल्ली दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्लीवासियों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को राज्य चुनाव आयोग ने बॉलीवुड कलाकारों का सहारा लिया है। इस कड़ी में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की है। यही नहीं, आने वाले दिनों में हुमा कुरैशी के अलावा जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव, गौतम गंभीर, युवा दिलों की धड़कन तापसी पन्नू और मशहूर लेखक चेतन भगत मतदान की अपील करते नजर आएंगे।
हुमा कुरैशी की दिल्ली वालों से अपील
दिल्ली हमारा शहर ही नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है। इसके सभी विकास कार्यों में हमारी एक अहम भूमिका रहती है। फिर वो चाहे मोहल्ले हों, पार्क हों, स्ट्रीट लाइट हों या साफ-सफाई। अपनी इस भूमिका को हम बखूबी निभा सकते हैं नगर निगम चुनाव में वोट डालकर, अपने निगम पार्षद को चुनकर।