MSU दरभंगा कार्यालय पर हुई बैठक में हुई मुख्य बातें।

474

MSU कार्यालय दरभंगा में की बैठक हुई , जिसमें मुख्य रूप से आगामी विधान सभा चुनाव और पंचायत चुनाव और मिथिला के विकास पर गहन चिंतन हुआ,मिथिला के चहुँमुखी विकास के लिए व्यापक राजनीतिक हिस्सेदारी-साझेदारी आवश्यक है। इसी के मद्देनजर मिथिलावाद की भूमिका पर गहन चिंतन-मनन के पश्चात आगामी रणनीति तैयार किया गया। और मिथिला में नए उद्योग और रोजगार को गति देने पर खास चर्चा हुई।

No photo description available.
MSU

तमशिल अहमद
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-MSU बैठक दरभंगा कार्यालय में हुई, जिसमें मुख्य रूप से