NTA JEE Main Result 2020: अपने मोबाइल या स्मार्टफोन पर ऐसे करें चेक, ये है लिंक

335

JEE Main Result 2020 today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज अप्रैल / सितंबर सत्र के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2020 घोषित करने की उम्मीद है. उम्मीदवार आज दोपहर तक अपने रिजल्ट देख सकते हैं. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

जिन उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर तक पहुंच नहीं है या साइबर कैफे में नहीं जा सकते हैं, वे कुछ सरल स्टेप्स का पालन करके अपने स्मार्टफोन पर अपने जेईई मुख्य परिणाम भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

JEE Main Result 2020: स्मार्टफोन पर ऐसे देखें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर google chrome या कोई अन्य ब्राउज़र खोलें. 

स्टेप 2: अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

स्टेप 3: यहां होमपेज पर (घोषित होने के बाद) JEE Main Result 2020 लिंक दिखाई देगा. 
स्टेप 3: इस लिंक पर जाकर क्ल‍िक करें तो रिजल्ट खुल जाएगा. 
स्टेप 4: इसमें  ‘JEE Main April/ September’ Result 2020 लिखा होगा
स्टेप 5: आपको यहां लॉगिन पेज दिखाई देगा. इसमें अपना व‍िवरण डालें. 

स्टेप 6: अब आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
बता दें क‍ि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 11 सितंबर को जेईई मेन के टेंटेटिव यानी संभावित कटऑफ के साथ चल रहे अप्रैल सेशन के पर‍िणाम जारी करेगी. एनटीए जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र के परिणाम के साथ-साथ जेईई मेन 2020 की संभाव‍ित कटऑफ ऑनलाइन मोड में जारी करेगी. बता दें कि ये कटऑफ क्वालिफाइंग और एडमिशन दो प्रकार की होगी

इनमें से वो उम्मीदवार जो निर्धारित जेईई मेन कटऑफ 2020 को पाते हैं, उन्हें आईआईटी एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आगे परीक्षा देनी होगी. ये कुल 2,50,000 उम्मीदवार चुने जाएंगे. उम्मीदवार जेईई मेन के परिणाम के साथ-साथ क्वालिफाइंग कटऑफ भी देख सकेंगे. 

क्या होती है कट ऑफ 
क्वालीफाइंग जेईई मेन कटऑफ 2020 वह न्यूनतम स्कोर है जो उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की पात्रता पाने के लिए जरूरी है. आईआईटी व इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2020 कटऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी. 

इसमें प्रवेश के लिए वांछित न्यूनतम रैंक की सूची दी जाएगी. उदाहरण के लिए जेईई मेन 2020 के उम्मीदवार यदि किसी इंस्टीट्यूट का कटऑफ हासिल नहीं कर पाते तो उस संस्थान में उनके एडमिशन की बहुत कम संभावना होगी. 

क्या था पिछले साल का ट्रेंड 
साल 2019 में सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 89.75 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 74.31, वहीं एससी की 54.01 और एसटी की 44.32, इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 78.21 गई थी. वहीं साल 2018 की बात करें तो सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 74 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 45 वहीं एससी की 29 और एसटी की 24 कट ऑफ गई थी.