PAK बोला- बेगुनाह जाधव ने क्यों रखे हिंदू-मुस्लिम नाम से दो पासपोर्ट? भारत ने मांगे डाक्‍यूमेंट्स

472

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कुलभूषण जाधव के दो पासपोर्ट रखने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जाधव के पास 2 अलग-अलग नाम वाले पासपोर्ट थे, जिसमें एक हिंदू नाम और दूसरा मुस्लिम नाम पर था ऐसे में कोई निर्दोष व्यक्ति दो पासपोर्ट क्यों रखेगा। इससे पहले अजीज ने कुलभूषण को सुनाई गई मौत की सजा का बचाव करते हुए कहा था कि उन्हें यह सजा कानून के अनुसार सुनाई गई है और कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों का ध्यान रखा है।
हालांकि अजीज ने सफाई दी कि अभी जाधव के पास अपील करने के लिए 40 दिन का समय है। इस दौरान वह आर्मी चीफ और राष्ट्रपति के समक्ष सजा माफ करने की गुहार कर सकते हें। वहीं पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने मामले को लेकर पाकिस्तान विदेश सचिव से की मुलाकात की और पाकिस्तान सैन्य अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले पर चार्जशीट की कॉपी की मांग की है। साथ ही विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे इसके लिए पाक आर्मी एक्ट का भी अध्ययन किया जा रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि भारत ने 14वीं बार पाक से कांसुलर एक्सेस की मांग की लेकिन पाक विदेश सचिव तहमिना जंजुआ ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह एक जासूसी का मामला है इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। जबकि भारतीय उच्चायुक्त का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इसकी अनुमति मिलनी चाहिए।