RCB Vs MI LIVE: मुंबई इंडियंस की कसी हुई बॉलिंग, जीत के लिए चाहिए 143 रन

449

आईपीएल-10 में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी के करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन ही बनाए। टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही, जिसका खामियाजा उसे अंत तक भुगतना पड़ा। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 47 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेल ने 27 गेंद में 22 रन और एबी डीविलियर्स ने 21 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।
आरसीबी के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में दवाब नहीं झेल सके और एक के बाद एक चलते बने। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने एबी डीविलियर्स का शानदार कैच लपका। पवन नेगी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस ने 11 रन अतिरिक्त दिए।
गेंदबाजी की बात की जाए मिचेल मैकलेनेघन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा क्रुनाल पांड्या ने 21 रन देकर 1 विकेट अपने खाते में डाला। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट चटकाया। मुबंई के गेंदबाज रन देने के मामले में खासे कंजूस रहें। ​
म़ुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। बीमार लसिथ मलिंगा की जगह टिम साउथी की जगह शामिल किया गया है। आरसीबी के लिए बिली स्टेनलेक और शेन वॉटसन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह क्रिस गेल और सैम्युअल बद्री को टीम में जगह दी गई है।