RDT संग्राम, मधुबनी के संरक्षक मो०सदुल्लाह आज 17 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधे

627

झंझारपुर-मधुबनी ज़िला के मशहूर युवा समाज सेवी रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के संरक्षक मो० सदुल्लाह शादी के बंधन में बंध गए हैं उन्हों ने आज सोमवार 17 अप्रैल को डॉ०खालिद सैफुल्लाह की पुत्री ज़किया सादमा के साथ अपने गांव संग्राम स्थित पूरी इसलामी रस्मों के साथ शादी की रस्में निभाई उनका निकाह मौलाना तौसीफ   ने पढ़ाई इस अवसर पर इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन समाज सेवी संस्थाओं के ज़िम्मेदारों ने दूल्हा दुल्हन को नेक दवाओं के साथ शादी की मुबारकबाद दी।