Saheb, Biwi Aur Gangster 3: खलनायक बनकर लौटे संजय दत्त, सिटी मार डायलॉग से भरा ट्रेलर

1020

Saheb, Biwi Aur Gangster 3: खलनायक बनकर लौटे संजय दत्त, सिटी मार डायलॉग से भरा ट्रेलर

संजय दत्त की अगली फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका लुक बहुत ही कमाल का है. लंबे समय बाद संजय दत्त को इस अंदाज में देखा जाएगा. संजय दत्त लंबे समय बाद गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, “जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा.”

जिम्मी शेरगिल फिल्म में साहब की भूमिका में जच रहे हैं जबकि उनकी बीबी बनीं माही फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. ट्रेलर एक्शन और सिटीमार डायलॉग से भरा हुआ है. ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ सीरीज की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.

संजय दत्त की ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ को तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, नफीसा अली और जाकिर भी अहम किरदारों में दिखेंगे. ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ को राहुल मित्रा और तिग्मांशु धूलिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. वैसे भी तिग्मांशु की ये सीरीज काफी हिट रही है, और संजय दत्त को गैंगस्टर के किरदार में देखना वाकई मजेदार होगा.