Sidharth ShukIa Bigg Boss 13: बीग बॉस 13 के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला

579

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 का ख़िताब जीत लिया है. सिद्धार्थ शुक्ला को 50 लाख रुपए का इनाम और एक स्वैंकी कार मिली.

क़रीब साढ़े चार महीने तक चले इस चर्चित और विवादित रियलिटी शो के फ़ाइनल में छह कंटेस्टेंट्स पहुँचे थे.

ये थे- सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा.

ग्रैंड फिनाले में सबसे पहले बाहर हुए पारस छाबड़ा. उन्होंने दस लाख रुपए लेकर विजेता की रेस से अपने को अलग कर लिया.

इसके बाद जनता के वोटों के आधार पर आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज़ गिल इस रेस सेबाहर हुईं.

फ़ाइनल में इस शो की सबसे चर्चित जोड़ी आमने-सामने थी और वो थी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की जोड़ी.

इन दोनों की पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी के कारण ये शो काफ़ी चर्चित और विवादित भी रहा. इन दोनों ने इस शो में काफ़ी लड़ाइयाँ की और धक्का मुक्की भी की. आख़िरकार सिद्धार्थ शुक्ला सभीपर भारी पड़े और शो जीत लिया.