UP में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 37 हुई

305

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित 4 और नए मरीज मिले हैं। इनमें नोएडा में तीन और एक शामली के युवक में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। इस तरह मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। सबसे अधिक मरीज आगरा-नोएडा के 11 हैं। इसके बाद लखनऊ और आगरा के 8-8 और गाजियाबाद के 3 मरीज़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

इसी तरह शामली, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर और जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज़ पाए गए हैं। इनमें से 11 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें 7 आगरा, 2  ग़ाज़ियाबाद और लखनऊ और नोएडा का एक-एक मरीज़ है। प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 72 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 18334 लोग प्रदेश में लौटे हैं। इनमें से अभी भी 5849 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया है।