UPSC ने निकाली कई पदों पर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

388

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपीएससी ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर यहां जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. नोटिफिकेशन में मौजूद सभी जरूरी जानकारियां पढ़ने के बाद योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: यूपीएससी ने मैनेजर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रिंसिपल सहित अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.

कुल पदों की संख्या: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल खाली पदों की संख्या 120 है.

योग्यता: यूपीएससी ने अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता संबंधी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है. 30 से 50 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख लें. यहां अपनी योग्यता आदि की सभी जानकारियां हासिल कर अपना आवेदन करें.

आवेदन की अंतिम तिथि: इच्छुक उम्मीदवार 03 मई, 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.