Video: देर रात एक दूसरे से मिले आसिम रियाज और हिमांशी खुराना, कुछ ऐसे किया एंजॉय

673

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस की सबसी ज्यादा पसंदीदा जोड़ी थी। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ में हैं। हालांकि शो से बाहर आने के बाद दोनों साथ में ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाए थे, लेकिन अब दोनों साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसमें हिमांशी कार ड्राइव कर रही हैं और आसिम साथ में बैठे हुए हैं। दोनों साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B9a7u9Oh8ji/?utm_source=ig_web_copy_link

आसिम ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है।

बता दें कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद आसिम ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक सॉन्ग का शूट किया है। वहीं हिमांशी अपने एल्बम में बिजी हैं। लेकिन आपको बता दें कि आसिम और हिमांशी का साथ में एल्बम आ रहा है जिसमें नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

हिमांशी को लेकर आसिम ने कही ये बात…

कुछ दिनों पहले आसिम ने हिमांशी को लेकर कहा था, ‘हम दोनों के बीच सच्ची फीलिंग थी। वह मुझे पहले मना करती रहीं थी, लेकिन मैं हमेशा उनसे कहा था कि मैं उनसे प्यार करता हूं। हिमांशी को बाद में ये एहसास हुआ। हां, हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और रिलेशनशिप में हैं।’

आसिम ने ये भी बताया कि दोनों एक दूसरे को अपने-अपने करियर पर फोकस करने के लिए सपोर्ट करते रहते हैं।

आसिम-हिमांशी के रिलेशन पर उमर रियाज ने कही थी ये बात…

उमर रियाज ने भाई आसिम और हिमांशी के रिलेशन को लेकर कहा था, ‘मैं पहले भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था और हां आसिम और हिमांशी रिलेशनशिप में हैं। मैं अपने भाई के लिए काफी खुश हूं। मैं उसका विरोध नहीं करूंगा। उसकी खुशी में मेरी खुशी है।’

उमर ने आगे कहा, ‘हिमांशी, आसिम के लिए सही है ये मझे आसिम को बताने की जरूरत नहीं है। जो इंसान आपको समझता है और आपको सपोर्ट करता है, आप उसी से शादी करते हैं। अगर आसिम को लगता है कि उन्हें ऐसा कोई मिल गया है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।’