VIP के हुए बद्री पूर्वे, राजद को छोर किया घर वापसी।

420

मधुबनी लोकसभा से महागठबंधन समर्थित विकाशसील इंसान पार्टी के उम्मीदवार श्री बद्री पूर्वे लोकसभा चुनाव के बाद VIP का दामन छोड़ राजद का दामन थाम लिया था। लेकिन अब जब VIP पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं रही तब बद्री पूर्वे ने राजद को फिर से झटका देते हुए घर वापसी कर लिया है, और VIP का दामन फिर से थाम लिया है।

बदलता हिंदुस्तान से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोस्ट सह प्रवक्ता आरिफ कमाल ने बताया के पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के सहमति पर श्री बद्री पूर्वे ने घर वापसी करते हुए फिर से VIP का दामन थाम लिया है।