WWE की पहली भारतीय महिला रेसलर, हार्ड लेडी के नाम से हैं मशहूर

2372

जींद। भारत को डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी पहली महिला पहलवान मिलने जा रही हैं। हरियाणा के मालवी गांव की ‘हार्ड लेडी’ कविता दलाल प्रोफेशनल कुश्ती में इतिहास रचने जा रही है।

कविता दुबई में प्रोफेशनल कुश्ती में विदेशी पहलवानों को चुनौती देंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में उनका सामना 15 से 18 विदेशी महिला पहलवानों से होगा।

25 से 29 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता में कविता पहले दिन ही नॉकआउट राउंड में भिड़ेंगी। हार्ड लेडी के नाम से मशहूर कविता फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पहलवान ग्रेट खली की जालंधर स्थित एकेडमी में जमकर पसीना बहा रही हैं। कविता को लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है।

खली की जालंधर स्थित एकेडमी में पिछले दिनों ट्रायल हुए थे, जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के सदस्यों ने कविता सहित आठ पहलवानों का चयन किया। कविता को प्रोफेशनल कुश्ती में आए सिर्फ सात माह हुए हैं, लेकिन उसने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया है।

रेसलिंग से पहले कविता वेट लिफ्टिंग में भी कई मेडल जीत चुकी हैं। फरवरी 2016 में साउथ एशियन गेम्स में कविता ने स्वर्ण पदक जीता था।