अच्छी पहल: आईएएस ने सरकारी अस्पताल में कराया अपना प्रसव

424

गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने रविवार (1 मार्च) को सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। डीसी का ऑपरेशन से प्रसव हुआ। उपायुक्त के पति पुष्पेन्द्र सरोज कुमार ने बताया कि डीसी स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सुधारने का कार्य कर रही थीं। अब उन्हें लग रहा था कि यहां पर किसी भी महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जा सकता है। उपायुक्त ने सदर अस्पताल में ही प्रसव कराने की इच्छा जाहिर की थी।

महिला चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सदर अस्पताल के सीएस समेत महिला डॉक्टर बनदेवी झा, प्रभारानी ने खुशी जताते हुए कहा कि उपायुक्त ने साबित कर दिया है कि यह अस्पताल कायाकल्प अवार्ड के लायक है।

सीएस और डीएस ने कहा कि उपायुक्त ने सरकारी व्यवस्था पर भरोसा किया। इससे यहां के डॉक्टरों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवा के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा।