अब बोली ऐश्वर्या – मीसा भारती ने हमे किया अलग, तेजप्रताप देते थे जहर खाने की धमकी

404

पटना : बिहार में भीषण बारिश के बीच एक बार फिर से सियासत गर्म है. दरअसल, लालू परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं, यह आरोप किसी और ने नहीं लगाया, किसी राजनीतिक दल ने नहीं लगाया बल्कि इसी परिवार की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कई आरोप लगाए. ऐश्वर्या राय अपने पिता और राजद नेता चंद्रिका प्रसाद राय और अपनी मां के साथ धरने पर बैठ गई. वह तेज प्रताप यादव के खिलाफ बहुत कुछ कहती हुईं दिखाई दे रही हैं.ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा भारती ने ही यह सब कराया है. ऐश्वर्या ने मीसा भारती पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही मुझे और तेजप्रताप को अलग किया है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी को टॉर्चर किया करते थे. वे कहते थे कि इस को घर से बाहर निकालो नहीं तो मैं जहर खा लूंगा.मीसा भारती के खिलाफ बयान देने वाली ऐश्वर्या राय और उनका पूरा परिवार सचिवालय थाना पहुंच चुका है. माना यह जा रहा है कि थाने में तेज प्रताप पर लालू परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी. यह पहली बार है जब ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने अपने रिश्ते पर मीडिया से कुछ कहा है. इससे पहले तेज प्रताप यादव की तरफ से पटना के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी कि इस तलाक प्रकरण पर कोई भी खबर ना की जाए लेकिन अब ऐश्वर्या राय खुद सामने आ चुकी हैं.लालू परिवार का अंदरूनी झगड़ा थाने तक पहुंच गया है.  लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पुलिस को शिकायत की है कि उनके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की है।