अब मोबाइल कभी हैंग नहीं होगा फोन की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी जानिए कैसे

982

नए फोन शुरू में तो अच्छी स्पीड से काम करते हैं लेकिन समय के साथ उनकी स्पीड स्लो होने लगती है. यूजर्स धीमी स्पीड और लोडिंग से इरिटेट होने लगते हैं. इसके अलावा फोन हैंग भी होने लगता है. कुछ समय बाद एप्स ओपन होने में काफी समय लगता है और कभी-कभी फोन अपने आप बंद होकर रीस्टार्ट होता है. लेकिन, अब इन सब समस्याओं से परेशान होने की ओर ज्यादा जरुरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे बाद आप अपने फोन की इन तकनीकि परेशानी को घर बैठे ही सुलझा सकते हैं. इन ट्रिक्स को फॉलो कर अपने फोन की परफॉर्मेंस और स्पीड दोनो बढ़ा सकते हैं.

फोन की इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सैटिंग में जाएं. इसके बाद सबसे नीचे अबाउट फोन का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर बिल्ड नंबर का ऑप्शन आएगा.

इसके बाद बिल्ड नंबर पर आपको 6 से 7 बार क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा कि डेवलपर्स आॅप्शन अॉन कर दी गई है. अब बाहर सेटिंग में आने पर वहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिलेगा. उसके बाद डेवेल्पर्स आॅप्शन को क्लिक कर अॉन कर दें.

आॅन होते ही नीचे ढेर सारे आॅप्शन दिखाई देंगे. स्क्रॉल करने पर एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें. अब कई ऑप्शन आएंगे. इनमें से आप स्क्रीन एनिमेशन को कम कर दें या फिर आॅफ कर दें.

ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की स्पीड तेज हो जाएगी और यदि फोन की परफॉर्मेंस में कोई समस्या है या फोन हैंग हो रहा है तो वह भी ठीक हो जाएगा.