अभीप्सा चौहान प्रत्याशी वार्ड 93 सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी हैं MCD चुनाव में

1248

वार्ड नंबर 93 पहाड़गंज से MCD चुनाव की उम्मीदवार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अभीप्सा चौहान जो महज 23 वर्ष की युवा और क्रांतिकारी उम्मीदवार है।
अभीप्सा जामिया हमदर्द की छात्रा हैं और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के दिल्ली राज्य की सह-सचिव हैं। अभीप्सा पहाड़गंज वार्ड नंबर 93 की सबसे कम उम्र की युवा उम्मीदवार हैं।
अपने कदम को पहली बार पूरे उम्मीद और संकल्प के साथ MCD के चुनाव में रखा है । हमेशा से लोगों से जुड़े रहना और हर समाजिक कार्यक्रम को करने के मामले में सबसे आगे रही हैं।

जिस तरह से फैलती गन्दगी, बीमारी और सामाजिक परेशानियो को देखा तब से अभीप्सा ने MCD चुनाव में उतर कर उसे सही करने का संकल्प ले लिया । आखिर चुनाव बार बार हो जाते हैं पर हालात में कुछ सुधार नही होता तो फिर हाथ पर हाथ धर कर बैठने से नही होगा इसलिए उसे सुधार करना है तो मैदान में आना होगा और संघर्ष करना होगा । इसी सोच के साथ अभीप्सा चौहान आज MCD में पूरे जोश और जनता की उम्मीद के साथ इस चुनाव में लड़ रही हैं।