अमेरिका में बसे मुहाजिर समूह ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का किया बहिष्कार

432

वाशिंगटन: अमेरिका में बसे मुहाजिर समूह ‘वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस’ (डब्ल्यूएमसी) ने सभी उर्दू भाषी मुहाजिरों और बलोचों से 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस आयोजनों का बहिष्कार करने की अपील की है. डब्ल्यूएमसी ने यह अपील पाकिस्तान में मूल निवासियों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के कथित नरसंहार के विरोध स्वरूप की है.

’14 अगस्त काला दिन है’
वाशिंगटन डीसी स्थित समूह ने कहा है कि मुहाजिरों, बलोचों और पाकिस्तान के अन्य मूल निवासियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए 14 अगस्त काला दिन है. मुहाजिर वह उर्दू भाषी लोग हैं जो विभाजन के समय पाकिस्तान आ गए थे.

डब्ल्यूएमसी ने आरोप लगाया है, पाकिस्तान सेना और पैरामिलिट्री रेंजरों ने कराची तथा सिंध के अन्य शहरी केंद्रों में पिछले कुछ साल के दौरान बर्बर सैन्य अभियानों में 22,000 से अधिक बेकसूर मुहाजिरों को मार डाला है. समूह का दावा है कि मुहाजिरों के मौलिक अधिकारों, स्वतंत्रता एवं राजनीतिक संभावनाओं का दमन किया जा रहा है.