अमेरिका में भी दिवाली की धूम, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी समूह के साथ मनाई दीपावली

301

भारतीय मूल की सांसद कमला हैरिस, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और अमी बेरा सहित शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को दिवाली मनाकर जीवन में सकारात्मक होने का संदेश दिया। भारत में दिवाली रविवार को मनाई जाएगी। वहीं गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ओवल कार्यालय में एक छोटे भारतीय-अमेरिकी समूह के साथ दिवाली मनाई।

भारतीय-अमेरिकी महिला सांसद कमला हैरिस ने कहा,“यह प्रकाशपर्व हमें अपने लोगों को अंधेरे से ऊपर उठाने, निराशा की बजाय आशा के साथ जीने और जो सही है उसके लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि त्योहार मना रहे सभी लोगों को इस तरह के खुशी के मौके पर अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने का मौका मिले।”

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय पर और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भारतीय मूल की कानूनविद् प्रमिला जयपाल ने कहा, “दिवाली हमें याद दिलाती है कि समाज में धर्म, अच्छाई, कर्तव्य और धार्मिकता हमेशा बनी रहेगी। हम प्रकाशोत्सव मनाते हुए संकल्प लेते हैं कि हम अपने काम और समाज में आशा और प्रकाश ले आने का प्रयास करेंगे।

धर्म विरोध जैसी बुराईयों को दूर करना चाहिए
उन्होंने कहा,“हमें नफरत, नस्लवाद, धर्म विरोध जैसी बुराईयों को दूर करना चाहिए। ये बुराईयां हमें विभाजित करने की कोशिश करती हैं।”भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने कहा, “दिवाली हमारे जीवन को प्रकाशित करने, हमारी गलतियों से हमें सबक लेने और आने वाले वर्ष में आगे बढ़ने का संदेश देती है।”

दिवाली अंधेरे पर प्रकाश का त्योहार
सांसद जुडी चू ने कहा कि दिवाली अंधेरे पर प्रकाश, अज्ञानता पर ज्ञान, और बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। सभी अमेरिकियों को पृष्ठभूमि या धर्म की परवाह किए बिना सौहार्दपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाना चाहिए। त्योहार मनाने वाले अन्य विधायकों में टेड लियू, एंडी किम, जैकी रोसेन, टीजे कॉक्स, स्कॉट पीटर्स, केटी पोर्टर और लिंडा सांचेज शामिल रहे।