अस्पताल नहीं, तो वोट नहीं। मधुबनी के सिस्वार अस्पताल की मुहिम हुए तेज।

560

मधुबनी जिला के लौकहा विधानसभा अंतर्गत सिसवार गाँव मे वर्षों से बंद पड़े राजकिये औषधालय को चालू करने की मुहिम जन आन्दोलन के दूसरे दिन बाइक से जन जागरण रैली निकाला इसकी अध्यक्षता ब्रह्मदेव झा की अध्यक्षता में सिसवार अस्पताल से लेकर भरहर एकहत्था , बैरबोना, बेलदारी होते हुए कुशमार, बाघा, एकडारा होते हुए कटबासा , कलापट्टी होते हुए पुनः सिसवार समापन खंडहर बने अस्पताल भवन के सामने किया गया।
बिगत 4 महीने से युवाओं की मुहिम बिभिन्न सोशल मीडिया पर चल रहा था पर अब यह मुहिम जमीनी स्तर पर आ चुका है और जब तक यहाँ पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही बनाया जाता है तब तक यह मुहिम अस्पताल नहीं तो वोट नहीँ जारी रहेगा।

मुहिम में सैकड़ों युवा का जोश काबिले तारीफ़ था उनका कहना है 5-6 पंचायत में एक भी वोट नही गिरेगा जबतक अस्पताल निर्माण नही हो जाता।

इस मुहिम में शामिल युवाशक्ति के मेंबर में अहम भूमिका निभा रहे सोनू झा,गजेंद्र झा, अंकित झा, विक्की मिश्रा, विनय झा, विक्की झा,रविन्द्र झा ,गोपाल झा, ललन झा,अविषेक झा,अजित झा,चंदन झा , आनंद झा, केशव झा, बीरेंद्र साह, जितेंद्र राय, सुभाष राय, राजू राय, एडवोकेट कृष्णा कुमार साह,अमन झा,संदीप झा, मनोज राय, गौतम ठाकुर,सुधीर पाठक, दीपक मिश्रा,हीरा राय, जयराम राय, प्रशांत मिश्रा, कन्हैया राय,राजदेव राय, अर्जुन झा,श्रवण साहु, शम्भू झा,पप्पू मिश्रा,इम्तियाज, मनीष झा,सिंघानिया संजय ,रामचंद्र राम, धर्मेंद्र राय, अंकित गुप्ता, राजेश रंजन, और सम्पूर्ण ग्रामीणों का समर्थन मिला।
साथ मे युवाशक्ति को आम नागरिक का भी सहयोग मिलता रहा ।

ये तो बस सुरुआत है अस्पताल नही तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए युवाशक्ति मेंबर ने काला झंडा लगा कर रैली निकाला जिसका एक ही मकसद है हमें रोड नहीँ चाहिए बस अस्पताल जो खंडहर बना पड़ा है उसे चालू करा दें।