नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के पंद्रहवें दिन जंगपुरा विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रवीण कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जंगपुरा विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया। आज की जन संवाद में बीते साढ़े चार सालों आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कामों पर लोगों ने अपनी राय राखी। जंगपुरा निवासी अमरेंद्र ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने सीवर लाइन को ठीक किया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि कई ऐसी जगहों पर भी सीवर लाइन डाले गए हैं, जहां पहले किसी सरकार ने नहीं सोचा।
वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली में पहले वाटर माफियाओं का राज चलता था लेकिन केजरीवाल के आने के बाद हर घर में नियमित रूप से पाईप के जरिये मीठा पानी आता है। उसने यह भी बताया कि पूरी दिल्ली में कई किलोमीटर तक नई पानी की पाईप लाइनें बिछाई गई है।
वहां बैठे कई लोगों ने सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया। एक शख्स ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अब किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं है। एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा को लेकर जो काम हो रहे हैं वो पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
ओखला विधानसभा में जन संवाद के दौरान केजरीवाल सरकार के कार्यों को लेकर जनता से सीधा संवाद किया। संवाद में स्थानीय लोगों ने केजरीवाल सरकार के सड़क, सीवर, स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक एवं अन्य कार्यों की जमकर की तारीफ़।।#AAPKaJanSamvad pic.twitter.com/7sm605hdgT
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 16, 2019
कुछ लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की गली-गली में सड़कों का काम हुए है। झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं झुग्गी इलाकों में भी सड़क बनाने की सोची। मोहल्ला क्लिनिक पर बात रखते हुए एक बुजुर्ग ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक बना कर गरीबों के लिए बहुत बड़ा काम किया है। आज दिल्ली में रहने वाले गरीब से गरीब आदमी को भी इलाज़ की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में सबकी मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर रखी है।
स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर बात करते हुए गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार सड़क एक्सीडेंट के शिकार लोगों का फ्री इलाज करवाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अब ऐसे लोगों का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकता है। सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है। सरकार उन लोगों को पुरस्कृत भी करती है जो लोग समय पर किसी एक्सीडेंट के शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते हैं। जन संवाद के दौरान जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में 35 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।