आज दिनांक 12/11/18 को आस्था का महा पर्व छठ के शुभ अवसर पर रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट अररीया संग्राम के द्वारा संग्राम पंचायत के 50 निःसहाय गरीब परिवार के बीच पुजा सामग्री का वितरण किया गया ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक मो0 सादुल्लाह ने कहा कि समाज में आज कई ऐसे परिवार जीवन व्यतीत करते हैं जिसका आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय होता है ऐसे परिवार के लिए पर्व त्योहार खुशी कम गम ज्यादा देता है ऐसे परिवार कर्ज लेकर अपने बच्चों और परिवार के खुशी के लिए भ्रसक प्रयास करते हैं फिर भी पर्व त्योहार की जो खुशी मिलना चाहिए नहीं मिलता है मो0 सादुल्लाह ने कहा कि ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही प्रयासरत है पर्व त्योहार के अवसर पर समाज में आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को चिन्हित कर सहयोग किया जाता रहा है ट्रस्ट के प्रयास का उधेशय है समाज में आर्थिक रुप से सुखी संपन्न परिवार को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करना चाहिए सहयोग के भावना से समाज में मजबूती अएगी समाज में सौहृद का वातावरण बनेगा समाज से बडे छोटे का भेद भाव पर बहुत हद तक काबु पाया जा सकता है पुजा सामग्री के रूप में साडी नारियल निंबु ईंख हलदी का वितरण किया गया वितरण शिविर में ट्रस्ट के सचिव वसीमुल हक, बैजु महतो, किशुन लाल ठाकुर, भाषकर महतो, ईनर देवी, सुगिया देवी तारा देवी राम रति देवी फूलो देवी लालो देवी सिता देवी शुभ कला देवी आदी मोजुद थे