इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट ने डॉ० भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि को ‘परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

438

 

नई दिल्ली: शुक्रवार 6दिसम्बर को उत्तरी दिल्ली के राजगार्डेन में डॉ०अम्बेडकर की 63वी पुण्यतिथि का आयोजन कर परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया समारोह परिसर में विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट की ओर से आयोजित परिनिर्वाण दिवस समारोह में संस्था के निदेशक सह सचिव श्री बिपिन कुमार बल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया तथा संस्था दुवारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत भी करवाया साथ ही उन्हों ने बाबा साहेब के बारे में संछिप्त में लोगों को परिचय भी करवाया उन्होंने कहा कि डॉ। भीमराव रामजी अंबेडकर, जिन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है, का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था। मध्य प्रदेश के महू में जन्मे अंबेडकर अपने माता-पिता की 14 वीं और अंतिम संतान थे। वह मुख्य रूप से एक अर्थशास्त्री और शिक्षाविद् थे। बाबासाहेब भारत के दलित सक्रियता के ध्वजवाहक भी थे, जिन्हें भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार कहा जाता है।बीआर अंबेडकर 29 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र भारत के गठन के लिए संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में थे। वह स्वतंत्रता के बाद भारत के कानून मंत्री भी थे। उन्होंने दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ‘बहिष्कृत भारत’, ‘नायक नायक’, ‘जनता’ नाम से पाक्षिक और साप्ताहिक पत्र भी शुरू किए थे।इसअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीष सोनी विधायक मादीपुर, दिल्ली ने अपने विचारों को रखा तथा उन्हों ने कहा कि कैसे कोई व्यक्ति अपने अच्छे कर्मों के बदौलत महान बन सकता है वो हम सबको बाबा साहेब से सीखने की आवश्यकता है।कर्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकरता विजय मालिक ने कहा कि डॉ. अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के जीवन भर संघर्ष करते रहे. उन्‍होंने दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत की जिसमें कांग्रेस और ब्रिटिश दोनों का ही कोई दखल ना हो.कार्यक्रम में विभिन वक्ताओं ने अपने-अपने सुविचार रखे तथा समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रण लिया और समाज मे आपसी भाई-चारा बनाये रखने के लिए लोगों को वचनबद्ध किया।कार्यक्रम के अंत मे समारोह के संयोजक भारती जी ने समारोह में आये हुए सभी अतिथियों एवं पधारे हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री सुभाष बिड़लान, श्री लालू राम अध्यक्ष RWA राजगार्डेन , देवेंद्र कुमार जॉली एवं आसपास कि कॉलोनियों के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।