इन 7 कदमों से भारत पाकिस्तान को सिखा सकता है सबक

453

एलओसी पर पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ दिया है. इंडियन आर्मी ने एलओसी पर पाकिस्तान की दो सैन्य चौकियों को द्वस्त करते हुए 7 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. इस बीच, सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार ने बॉर्डर पर पाकिस्तान से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. इसके बाद सीमा पर पाकिस्तान को करारा जवाब मिल रहा है.

मेंढर में सोमवार की घटना के बाद देश में अब पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 की मांग तेज होने लगी है. सेना ही नहीं सरकार की ओर से भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग देश भर में हो रही है. कई ऐसे कदम हैं जिनके जरिए पाकिस्तान को भारत सरकार सख्त संदेश दे सकती है साथ ही दुनिया में अलग-थलग करने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है:

1. सीमा पर दीवार बनाकर
उरी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2018 तक पाकिस्तान से लगती सीमा को सील करने का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि बॉर्डर पर कोई दीवार नहीं बनाई जाएगी. अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई है कि पाकिस्तान बॉर्डर पर दीवार बनाने की. सरकार ने बॉर्डर के उन इलाकों में जहां फेंसिंग नहीं है और नदी और नाले हैं वहां पर इलेक्ट्रानिक सेर्विलॉन्स लगाने के निर्देश दिए हैं. जहां फेंसिंग हैं और ज्यादा खतरनाक एरिया है वहां से अगर आतंकी घुसपैठ करते हैं तो उसके लिए अंडर ग्राउंड सेंसर भी लगाए जाएंगे. नदी नालों के इलाके में लेज़र वाल होगी साथ ही इन्हीं इलाकों में अंडर ग्राउंड वाटर सेंसर लगाए जाएंगे. सीमा के आस-पास इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर लगाए जाएंगे. घुसपैठ रोकने के लिए माइक्रो एयरो स्टैट बैलून भी लगाया जाएगा.

2. पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करके
सरकार पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करके दुनिया में उसे अलग-थलग करने का अभियान चलाए. हाल में भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान को परोक्ष युद्ध के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल पर खरी-खोटी सुनाई थी.