इल्म की रौशनी से जगमगाएँ बच्चों का जीवन

593

सर्विंग ह्यूमन ट्रस्ट ने समाज के वंचित वर्ग के बच्चों तक इल्म की रौशनी पहुँचाने के लिए अपने निशुल्क क्लासेज प्रोग्राम के अंतर्गत एक नए क्लास की शुरुवात राजधानी दिल्ली के एक झुग्गी झोपडी में की। इस क्लास में 40 बच्चे भाग लेते हैं जिन्हें हिंदी और इंग्लिश जैसे विषयों में और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाता है। इसके अलावा ड्राइंग और स्पीच कार्यक्रमों के द्वारा उनकी दूसरी प्रतिभावों को भी निखारा जाता है.

ट्रस्ट के चैयरमेन उबैदुल्लाह जुनैद ने कहा की सर्विंग ह्यूमन ट्रस्ट दिल्ली के अलावा बिहार के सीमांचल इलाक़ा में भी इस तरह के निशुल्क क्लासेज का आयोजन कर रहा है और इसके जरिए समाज के महरूम वर्ग के बच्चों को शिक्षा के बारे में जागरूक करने का काम कर रहा है।  इससे बच्चों को पढाई लिखाई के बारे में प्रोत्साहन मिलता है और वो  शिक्षित भारत के सपने का हिस्सा बनते हैं।