ईद के दिन भी बांटा गया प्रवासियों के लिए राहत सामग्री

398

फिर से NSERD, Team Bihar ने विपदा की इस घड़ी में एन एच -57 के निर्मल्ली टोल प्लाजा पर बाहर से आ रहे अप्रवासी मजदूरों के बिच खाना-पानी का इंतजाम किया गया| लोकडाउन की शुरुवाती दिनों से ही संस्था कि बिहार इकाई राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में राहत कार्य करती रही है। समाज हित में आगे भी ऐसे ही आगे आकर खड़ा रहने की प्रतिज्ञा करती है। संस्था के बिहार प्रदेश महासचिव मोजम्मील हुसैन के नेतृत्व में ये कार्य हुआ जिसमें इस मौके पर उनके साथ ओसामा अंजार फैजुर रहमान कासिफुर रहमान लोग मौजूद थे।