ईरान: तेहरान में क्रैश हुए विमान में सवार सभी 170 यात्रियों की मौत

323

ईरान की राजधानी तेहरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास बुधवार को यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण उसमें सवार सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन का विमान बोइंग 737-800 जेट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा तेहरान के दक्षिण पश्चिमी उपनगर पारंद के पास हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के विमान बोइंग 732 ने स्थानीय समयानुसार 0515 में उड़ान भरी थी। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था कि अचानक यह हादसा हो गया।

ईरानी विमानन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने कहा, ‘घटना की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उड्डयन विभाग की एक जांच टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया। हम आने वाले बुलेटिनों में और जानकारी देंगे।’ इस दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस हादसे में मारे गये लोगों में चालक दल के सभी सदस्य भी शामिल हैं। दुर्घटना के समय विमान में कुल 180 लोग सवार थे। यह हादसा ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी और गठबंधन सेना के दो ठिकानों पर हुए कई मिसाइल हमलों के चंद घंटों के भीतर ही हुआ।

इराक की गैर जरुरी यात्रा से बचें भारतीय : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने इराक में अमेरिका और गठबंधन सेना के सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को इराक की गैर जरुरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराकी की गैर जरुरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।’

एक अन्य ट्वीट में कुमार ने कहा, “बगदाद में हमारा दूतावास और इरबिल में वाणिज्य दूतावास इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे।’ गौरतलब है कि शुक्रवार को ईरानी सेना कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के इराक की राजधानी बगदाद मेें अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ गया है। सुलेमानी की मौत के प्रतिशोध में मंगलवार की रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी एवं गठबंधन सेना के ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका व्याप्त है।

अमेरिकी एयरबेस पर हमला: इजरायल ने किया हाई एलर्ट
इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान के हमले मद्देनजर इजरायल ने अपनी वायु सेना को हाई एलर्ट कर दिया है।  स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि इस समय इजरायल की वायु सेना के विमान लेबनान क्षेत्र में उड़ान पर है। इससे पहले ईरान की मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमले के लिये उनके क्षेत्रों एवं सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करेगा तो उन पर हमला किया जायेगा।

ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों इरबिल और अयन अल असद एयरबेस को निशाना बताते हुये मिसाइलों से हमला किया था। अमेरिका के ड्रोन रॉकेट हमले में पिछले शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कामंडर जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों के मारे जाने के बाद ईरान के सुरक्षाबलों ने प्रतिशोध लेने की धमकी दी थी।