उत्तर प्रदेश: तांत्रिक ने किया एक नाबालिग विक्षिप्त के साथ बलात्कार

576

सहारनपुर: साधु, बाबाओं के कारनामों के रोज खुलासे हो रहे हैं, बावजूद इसके इनकी हरकतों में कमी नहीं आ रही है. एक ऐसे ही मामले में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद थाना अन्तर्गत एक तांत्रिक ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया. लड़की के पिता ने इस संबंध में देवबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है जिसमे बलात्कार की पुष्टि हुई है.

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि 14 वर्षीय एक लड़की बाजार से प्रेशर कुकर की रबड़ लेने जा रही थी तभी रास्ते मे तांत्रिक सलीम कुरैशी ने उसे अपनी दुकान के भीतर बुला लिया और उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया. इसके बाद सलीम वहां से फरार हो गया. लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जाती है.