एक कदम आगे बढ़कर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहीं चिकित्सक डॉ दुर्गा

725

नई दिल्ली प्रमुख संवाद दाता : विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत अपने नागरिको को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में 190 देशों में लगभग सौंवे पायदान पर खड़ा है, जो निश्चित ही सरकारों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए दूसरी तरफ हिंदुस्तान की लगभग 70% आबादी निम्न तथा औसत आय वर्ग की है जो खर्चीले ईलाज वहन नहीं कर सकती ऐसे में पूरी मेडिकल फ्रटर्निटी को पहल कर कम से कम निर्धन रोगियों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करनी चाहिएI ऐसे वक्त में एक कदम आगे आकर इस पुनीत कार्य को बखूबी कर रहीं महिला चिकित्सक डॉ सीके दुर्गाI

स्वंयसेवी संगठन सेवाभूमि व सेडा के अध्यक्ष तथा प्रमुख समाजसेवी आरपी सिंह ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया की डॉ सीके दुर्गा दिल्ली के जानेमाने अस्पताल डॉ राममनोहर लोहिया के सर्जरी विभाग की अध्यक्षा हैं और एक अत्यंत व्यस्त सर्जन हैं बावजूद इसके वो हमेशा मुस्कराते हुए नजर आती हैंI

श्री सिंह ने डॉ दुर्गा की तारीफ करते हुए बताया कि मेरे द्वारा भेजे गए कई गरीब रोगीजनों के ईलाज तथा सर्जरी में डॉ दुर्गा ने निःस्वार्थ भाव से मदद किया, जो आज भी जारी हैI उन्होंने कहा कि डॉ दुर्गा एक मिसाल हैं जो अँधेरे में चिराग की रोशनी का काम कर रहीं हैंI

बदलता हिंदुस्तान का भी यही मानना है कि यदि पूरे समाज में ऐसे चिकित्सक इसी तरह उठ खड़े हों तो निश्चय ही वो दिन दूर नहीं होगा जब भारत में चिकित्सा के अभाव में काल के गाल में समाने वाले लोगों की संख्या एक-चौथाई हो जाएगी I डॉ दुर्गा निश्चित ही प्रशंसा की पात्र हैं, जिन्हे बदलता हिंदुस्तान न्यूज़ के चीफ एडिटर एमएस रहमान की तरफ से भी तारीफ़ के साथ नए वर्ष की सुभकामनाएँ संप्रेषित हैI