एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना के बैनर तले, नवजीवन हेल्थ केयर सेंटर के सभागार में, एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

1037

बिस्फी। प्रखंड क्षेत्र के नरसाम बाजार स्थित नवजीवन हेल्थ केयर सेंटर के सभागार में एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना के बैनर तले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ घनश्याम पंजियार ने किया जबकि मंच संचालन मीडिया प्रभारी सत्यनारायण यादव ने किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अतिथियों एवं पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान को पाग.माला.दुपट्टा से सम्मानित किया गया। एशियन सिटी हास्पिटल पटना के वरिष्ठ चिकित्सक अमिताभ सर को पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया, एक किएदिवसीय प्रशिक्षण एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना के हड्डी एवं स्पाइनल सर्जन डॉ पंकज कुमार.मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात रंजन.एंव स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन जीवक कल्याण संघम आरएमपी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी सहित प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सर्टिफिकेट्स दिया गया।इस कार्यक्रम को जन जीवक कल्याण संघम आरएमपी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम पंजियार,मीडिया प्रभारी

सत्यनारायण यादव.महासचिव डॉ असलम.अनुमंडल अध्यक्ष रामवतार रमण ने भी संबोधित किया।मौके पर डिप्टी मैनेजर मनीष कुमार.डा मोती रमन.डॉ शिवशंकर ठाकुर.डॉ मुकेश कुमार.डॉ आंनद कुमार पुरवे.डॉ ओमप्रकाश यादव.उमेश यादव..सहित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।