औसी ओपी परिसर मे होली एवं शब ए बारत कों लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

393

औसी ओपी परिसर मे होली एवं शब ए बारत कों लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड के औसी ओपी परिसर मे होली एवं शब ऐ बारात को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा एवं बिस्फी सीओ पूजा कुमारी की अध्यक्षता मे की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए ओपी अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा की सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ शांति पूर्ण माहौल मे त्योहार मनाये सभी लोग समाज मे एक दूसरे का सम्मान रखे किसी तरह के अफवाहों पर धियान ना दे! वही उन्होंने कहा की डीजे पर पावन्दी लगाई गई है. कोई भी क्षेत्र मे शांति भंग करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस प्रशासन की ऐसे लोगों पर सख्त निगाह रहेगी. वही बैठक मे सामाजिक एवं राजनितिक बुद्धजीवी लोगो ने भी भाग लिए और अपनी राय रखी. इस मोके पर जिला जदयु महासचिव इफ़्तेख़ार जिलानी, औसी मुखिया इनायतुल्लाह खान मुन्ना, मोo असलम, तबरेज आलम,महमूद आलम सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे