कल जायेंगे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी गृहमंत्री से मिलने, शाह ने सीएए पर चर्चा की पेशकश की थी

408

नई दिल्ली. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी कल (रविवार) दोपहर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके बंगले पर जायेंगे । यह बात शनिवार को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कही। उन्होंने कहा- सीएए के मुद्दे को लेकर अमित शाह जी ने पूरे देश को मिलकर चर्चा करने का आमंत्रण दिया है। इसलिए, हम कल दोपहर 2 बजे उनसे मिलने जा रहे हैं। हमारा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है। हर वो व्यक्ति हमारे साथ आएगा, जिसे सीएए पर आपत्ति है।

सीएए को लेकर दो दिन पहले एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था कि इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना लोगों का अधिकार है। सीएए पर आपत्ति जताने वाले लोग उनसे चर्चा करने आ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि चर्चा के लिए तीन दिनों के भीतर समय दिया जाएगा।