कहां है पटौदी पैलेस? करीना, तैमूर के साथ अपने ही पैतृक घर का पता भूले सैफ

492
सैफ अली खान, करीना कपूर खान और तैमूर अली खान

सैफ हरियाणा में मौजूद पटौदी पैलेस जाने के लिए एसयूवी से जा रहे थे लेकिन ड्राइवर ने गलत टर्न ले लिया जिसके चलते इस जगह की लोकेशन को लेकर कंफ्यूज़न हो गया. इसके बाद सैफ को कार से उतरना पड़ा और उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से अपने घर के बारे में पूछा.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हाल ही में एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. वे अपने पैतृक घर, पटौदी पैलेस का पता भूल गए और इसके बाद उन्हें अपने ही घर का पता पूछने के लिए स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ी.  एनबीटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने पैतृक गांव की ओर रवाना हुए थे. 21 सितंबर को करीना अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं और उनका बर्थ डे सेलेब्रेट करने के लिए ही इस सुपरस्टार कपल ने पटौदी पैलेस जाने का फैसला लिया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ हरियाणा में मौजूद पटौदी पैलेस जाने के लिए एसयूवी से जा रहे थे लेकिन ड्राइवर ने गलत टर्न ले लिया जिसके चलते इस जगह की लोकेशन को लेकर कंफ्यूज़न हो गया. इसके बाद सैफ को कार से उतरना पड़ा और उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से अपने घर के बारे में पूछा. गांव के लोगों ने सैफ को रास्ता बताने में मदद की और सैफ ने उनका शुक्रिया अदा किया. साथ ही स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नज़र आए थे. सैफ की फिल्म लाल कप्तान को लेकर भी काफी उत्सुकता है. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा करीना कपूर खान भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नज़र आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है.