कुख्यात अपराधी रंजीत डॉन का एनकाउंटर, मधुबनी में दो घंटे फायरिंग

484

कुख्यात अपराधी रंजीत डॉन का एनकाउंटर, मधुबनी में दो घंटे फायरिंग

पटना : बिहार के मधुबनी जिले से एसटीएफ और कुख्यात अपराधी के बीच एनकाउंटर की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार की तड़के सुबह बिहार पुलिस की विशेष टीम ने रंजीत महतो नाम के कुख्यात अपराधी को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक रंजीत महतो उर्फ रंजीत डॉन नाम से इलाके में मशहूर इस अपराधी पर हत्या, बलात्कार और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज थी. स्थानीय लोगों की मानें तो आज सुबह एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबनी जिले के जयनगर इलाके के गोबराही में कुख्यात रंजीत छिपा हुआ है. उसके बाद एसटीएफ ने एक विशेष टीम का गठन कर वहां छापेमारी की.

ईट भट्ठे पर छुपा था रंजीत

पुलिस सूत्रों की मानें रंजीत महतो जयनगर थाने के डोरवाला में पूर्व मुखिया रामबाबू यादव के ईट भट्ठा पर छिपा हुआ था. पुलिस ने अचानक चारों ओर से उस जगह को घेर लिया. बताया जा रहा है कि अपने आपको घिरता देख रंजीत महतो ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला और दो घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आखिर में एसटीएफ ने रंजीत डॉन को मार गिराया. पुलिस ने रंजीत महतो के पास से दो कारबाइन और पिस्टल बरामद किया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार कुख्यात बाला मिश्रा ने रंजीत महतो के बारे में जानकारी दी थी. बाला मिश्रा से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की थी तो उसने बताया कि रंजीत महतो गिरोह जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, उसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और उसे एनकाउंटर में मार गिराया.