कुलभूषण जाधव मामले में सलीम ख़ान ने पाकिस्तान को दी नसीहत

578

पाकिस्तान की एक अदालत ने हाल ही में कुलभूषण पर भारतीय जासूस होने का इल्ज़ाम लगाकर फांसी की सज़ा सुनाई है।

मुंबई। बॉलीवुड के वेटरन राइटर सलीम ख़ान ने कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए उन्हें छोड़ने की अपील की है। सलीम ने कहा है कि दो मुल्क़ों के बीच संबंध अच्छे करने का ये बेहतरीन मौक़ा है।
भारतीय सेना के जवान कुलभूषण जाधव का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है। पाकिस्तान की एक अदालत ने हाल ही में कुलभूषण पर भारतीय जासूस होने का इल्ज़ाम लगाकर फांसी की सज़ा सुनाई है, जिसका हर स्तर पर जमकर विरोध किया जा रहा है। सलीम ख़ान ने ट्वीटर के ज़रिए हदीस के हवाला देते हुए पाकिस्तान से कुलभूषण को रिहा करने की अपील की है। वेटरन राइटर ने लिखा- ”एक बेगुनाह को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है।” एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- ”अगर पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध रखना चाहता है तो अभी मौक़ा है। आइए, उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना करें।”