कोरोना अपडेट : यूपी, दिल्ली, बिहार और झारखंड में बढ़ रहे मरीज, उत्तराखंड में COVID-19 से राहत

301

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली में रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं केवल उत्तराखंड से कोरोना पर अच्छी खबर है। वहां बुधवार को कोई भी नया मरीज नहीं मिला। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब से कुल 214 सैंपल की रिपोर्ट आई। लेकिन किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

जानते हैं किस राज्य की क्या स्थिति : 

यूपी में 24 नए और मामले आए सामने, 11 और जिले कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश में गुरवार सुबह 24 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसमें से लखनऊ में दो, कानपुर में 14 और आगरा में आठ नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1473 तक पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार शाम कोरोना संक्रमित 112 नए मरीज सामने आए थे।  राहत ये कि 11 और जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अब तक 165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूरे प्रदेश 1226 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना से  53 जिले अब भी प्रभावित हैं। अब तक 32 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन ज़िलों में जो मरीज़ थे, वे सब ठीक होकर घर जा चुके हैं। बावजूद वहां टेस्टिंग का काम जारी रहेगा, जिससे दोबारा ये ज़िले कोरोना संक्रमित न हो जाएं। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दस और जिले,पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी ज़िले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले ही कोरोना मुक्त थे।

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी कोई नया मरीज नहीं
उत्तराखंड  बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब से कुल 214 सैंपल की रिपोर्ट आई। लेकिन किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य में अभी तक कुल 4275 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिसमें से 3664 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 46 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 227 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना जैसे लक्षणों को देखते हुए कुल 321 मरीजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 213 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बुधवार को सबसे अधिक 79 सैंपल यूएस नगर से जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि चम्पावत से 20, देहरादून से 38, हरिद्वार से 26, अल्मोडा से 14, नैनीताल से सात और बागेश्वर से पांच सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब भेजे गए हैं।

बिहार में 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बिहार में बुधवार को 15 नए कोरोना मरीज मिले। सूबे में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर अब 141 हो गई है। 15 नए पॉजिटिव केस में आठ पटना के, भागलपुर के तीन और बिहारशरीफ, पूर्वी चंपारण,  नवगछिया और बांका के एक- एक मरीज शामिल हैं। पूर्वी चंपारण और बांका में पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि ये लोग पॉजिटिव कैसे हुए इसकी पड़ताल की जा रही है।

झारखंड  में भी धीरे-धीरे बढ़ रहे मरीज 

रांची के हिंदपीढ़ी में बुधवार को कोरोना का एक और मिला। इसके साथ ही रांची में मरीजों की संख्या 26 हो गई है। इसके अलावा बरियातु, रांची के एक मरीज की मौत गुरुग्राम में हुई थी। मरीज में कोरोना की पुष्टि भी गुरुग्राम में ही हुई थी। यदि इस मरीज को भी जोड़ा जाए तो रांची में मरीजों की संख्या 27 हो जाएगी। जबकि राज्य में यह संख्या बढ़कर 46 पहुंच गई है। राज्य में अब तक रांची में दो (गुरुग्राम में हुई मौत इसमें नहीं है) और बोकारो में एक मरीज की मौत हो चुकी है। रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि बुधवार को मिला मरीज हिंदपीढ़ी के रैन मस्जिद के पास का है। रांची में मिले 26 मरीजों में से केवल एक मरीज हिंदपीढ़ी से बाहर बेड़ो का है।  जबकि, 25 मरीज रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के ही हैं। गढ़वा जिला मुख्यालय के एक मुहल्ले में 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुहल्ले को सील कर दिया गया है। डीसी हर्ष मंगला ने मामला प्रकाश में आने के बाद बुधवार रात ही टीम गठित कर सील करने का निर्देश दिया था। उसके बाद मुहल्ले तक जाने वाले सभी रास्तों को सील कर आवाजाही रोक दी गई है। हर जगह पुलिस का सख्त पहरा बिठा दिया गया है। गुरुवार को डीसी के अलावा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार दलबल के साथ मुहल्लों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,248 हुई, 48 मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है।  अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई।  दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं।

देश भर में 922 नए मामले आए सामने : 

पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 922 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 29 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 681 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 21393 मामलों में से 16454 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 269 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6710 हो गई ह