कोरोना पॉजिटिव दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने खोली क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं की पोल, वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप

292

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में क्वारंटाइन किए गए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर सरकारी दावों की पोल खोल दी। वीडियो में सिपाही सचिन कुमार तोमर ने इस सेंटर में सुविधाओं और इलाज व देखभाल की कमी के बारे में शिकायत की है।

सचिन ने बताया कि उनके साथ 20 और लोगों को यहां क्वारंटाइन किया गया है, इन सबके लिए सिर्फ एक ही बाथरूम है। उन्होंने बताया कि यहां पर कोई दवाई भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने पीने के लिए गर्म पानी न मिलने और मरीजों के बेड की चादर न बदले जाने की भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के लिए सैनिटाइजर तक नहीं दिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक उनके परिवार व बच्चों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। सचिन कुमार तोमर वर्तमान में थाना तिलक नगर की तिलक नगर चौकी पर तैनात है।

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि हम अपने स्टाफ और उनके परिवार की भलाई का ध्यान रखेंगे। हम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। हम अस्पताल प्रशासन से संपर्क करेंगे ताकि अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

गौरतलब है कि दिल्‍ली में सोमवार को सामने आए 78 नए पॉजिटिव केसों के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 तक पहुंच गए हैं। ये 78 मामले 1397 नमूनों की जांच के बाद मिले हैं। इनमें से 26 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को नबी करीम क्षेत्र में रैपिड टेस्ट किया गया था, जिसमें 74 लोगों का टेस्ट हुआ। उन सभी लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है।