कोरोना में जरूरतमंदों को ऑक्सिजन सिलिंडर और एम्बुलेंस पहुँचा रहे हैं सिकंदर आलम

773
कोरोना काल में लोग चाह कर भी अपने रिश्तेदार की मदद नहीं कर पाते हैं। लेकिन रोसड़ा का एक युवक लगातार जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के साथ अपनी एंबुलेंस भी मुहैया करा रहा है।

ऑक्सीजन सिलिंडर से मदद करना इन्होंने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। हम बात कर रहे है रोसड़ा के सिकंदर आलम की है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन को लेकर भटकते मरीज के परिजन को देखते हुए इन्होंने ऑक्सिजन सप्लाई करने की ठान ली। चिकित्सकों एवं प्रशासन से आग्रह कर ऑक्सीजन की व्यवस्था स्वयं करके मरीजों तक पहुंचना शुरू कर दिया। अब तक रोसड़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र समेत हसनपुर ,शिवाजीनगर, सिंघिया एवं विभूतिपुर प्रखंड के पचास से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन की सेवा दे चुके हैं।
इतना ही नहीं घर से अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल से रेफर हो समस्तीपुर और दरभंगा जाने के लिए गरीब मरीजों को मुफ्त में एंबुलेंस भी मुहैया करा रहे हैं। इनसे मदद ले चुके कई लोग इन्हें मसीहा तक करार दे चुके हैं।