कोरोना रेड जोन मुंबई में ठेकों पर भारी भीड़ के बाद शराब और गैर जरूरी दुकानें बंद करने का फैसला

384

मुंबई के रेड जोन वाले इलाकों में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए देखने के बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकार की तरफ से एक दिन पहले जो छूट शराब समेत गैर जरूरी दुकानों को छूट दी गई थी उसे बीएमसी ने मुंबई से वापस ले लिया है।  बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि मुंबई में सिर्फ किराना और मेडिकल की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। कोरोना रेड जोन मुंबई में ठेकों पर भारी भीड़ के बाद शराब दुकान बंद करने का फैसला लिया गया है।

बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के 653 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,758 हुई। 26 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 387 पहुंची।