कौन है जो दरभंगा को जलाने की कोशिश कर रहा है ?

539

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में रखे गये मवेशियों का मोबाइल से वीडियो क्लिप लेने की आशंका में स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों पर हमला बोल दिया. सैकड़ों हमलावरों ने करमगंज के पास स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें सवार लोगों की जम कर पिटाई कर दी. इससे चालक समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि हमलावर इतने आक्रोशित थे कि स्कॉर्पियो पर पेट्रोल छिड़क कर सभी को जिंदा जलाने की बात कर रहे थे. लेकिन, समय पर स्थानीय लोगों, शांति समिति के सदस्यों व पुलिस के पहुंच जाने के कारण मामला शांत हुआ काफी मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ में फंसे लोगों को बचा कर थाने ले गयी. स्कॉर्पियो सवारों को बचाने में लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, पूर्व पार्षद नफीशुल हक रिंकू के अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी चोटें आयी.बताया जाता हे की ये सभी युवक पटना से रामजानकी मंदिर में पूजा करने आये थे सभी घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसएसपी ने शांत किया मामला रैफ के जवान समेत कई थानों की पुलिस तैनात, इलाके में तनाव इलाके में तनाव, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपद्रवियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोगों को भीड़ से बचा कर थाने लाया गया है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. वे वहां क्या कर रहे थे. इसकी भी छानबीन की जा रही है. सत्यवीर सिंह, एसएसपी दरभंगा