कौन होस्ट करेगी KBC: अमिताभ की बहू ऐश्वर्या या माधुरी दीक्ष‍ित

595

‘कौन बनेगा करोड़पति’ को इस बार नया होस्ट मिलने वाला है. पिछले दिनों खबर आई थी कि इस बार रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे लेकिन लेटेस्ट खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन या माधुरी दीक्षित इस बार ‘केबीसी’ की होस्ट बन सकती हैं.

‘केबीसी’ का अंतिम सीजन 2014 में आया था और अब शो के मेकर्स फिर से नया सीजन लाना चाहते हैं, जो प्राइम टाइम पर प्रसारित होगा. इस बार मेकर्स फीमेल होस्ट चाहते हैं और इसीलिए ऐश्वर्या और माधुरी के नाम पर विचार किया जा रहा है.

75 की उम्र के ऋषि के पिता बने अमिताभ, उम्र है 102 साल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ को किसी ने इस शो से रिप्लेस किया है. इसके पहले शाहरुख खान एक सीजन होस्ट कर चुके हैं.

दीपिका, करीना या कटरीना नहीं, बल्कि इस एक्ट्रेस के दीवाने हैं सचिन तेंदुलकर

बता दें कि माधुरी ने पहले कहीं ना कहीं कोई है शो होस्ट भी किया है. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ के चार सीजन और ‘सो यू थिंक यू केन डांस इंडिया शो’ को जज भी किया है. लेकिन ऐश्वर्या के पास टीवी का कोई एक्सपीरियंस नहीं है. अगर ऐश्वर्या को केबीसी होस्ट करने तका मौका मिलता है तो ये टीवी पर उनका डेब्यू होगा.