गंदगी एक व्यक्ति फैलाता है बदनाम सब होते हैं: सीएम योगी

513

लखनऊ (जेएनएन)। विधानसभा में पहली बार निर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक बिना किसी के दबाव के काम करें।

साथ ही उन्होंने राष्ट्रगीत के मुद्दे पर कहा कि इसकी परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो गलत काम करते हैं लेकिन वो यह नहीं समझते कि उनकी वजह से पूरी सरकार बदनाम होती है। सीएम योगी ने कहा कि मोटी-मोटी किताबें पढ़ने से कुछ नहीं होगा। जमीन से जुड़कर काम करना होगा, तभी हम आगे बढ़ सकेंगे।

सीएम योगी ने कहा, ‘लोकतंत्र में विधायिका की बहुत अहम भूमिका है। इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो हमारी सरकार ने काम शुरू किया है अभी तो उत्तर प्रदेश के लिए बहुत काम करना बाकी है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक का भी आभार व्यक्त किया